मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हांसी में 15 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या

07:59 AM Jun 28, 2025 IST

हांसी, 27 जून (निस)
हांसी शहर के प्रेम नगर में वीरवार शाम एक 15 वर्षीय किशोर अमन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमन नौवीं कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
परिजनों के अनुसार, अमन पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, हालांकि वह इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहता था। शाम करीब 7 बजे उसने कमरे में अकेलेपन का फायदा उठाकर फांसी लगा ली। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना शहर हांसी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौकाए-वारदात का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की प्राथमिक जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

Advertisement

Advertisement