15 शिक्षको को मिलेगा स्टेट अवार्ड
10:40 AM Sep 04, 2024 IST
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को यूटी शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की लिस्ट जारी की गई। इस बार शिक्षक दिवस पर 15 शिक्षकों को स्टेट अवार्ड और 2 को नॉमिनी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जबकि 9 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं 4 शिक्षकों को विशेष मान्यता पुरस्कार 2023-2024 के लिए चुना गया है। यूटी शिक्षा विभाग,चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को विशेष मान्यता पुरस्कार प्रदान करता है। राज्य पुरस्कार का उद्देश्य यूटी चंडीगढ़ के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उनकी मेहनत के लिए उन्हें सम्मानित करना है।
Advertisement
Advertisement