मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खुले में कचरा फैलाने पर 15 के चालान

10:32 AM Sep 02, 2023 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को नगर निगम की टीम खुले में कचरा फेंकने पर छोटे दुकानदारों का चालान करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 1 सितंबर (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम की ओर से खुले में कूड़ा फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कचरा फैलाने वालों के ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत चालान किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक बलजीत व गौरव की टीम ने राजीव चौक से हीरो होंडा चौक तक सर्विस लेन का निरीक्षण किया। यहां पर दुकानदारों व अन्य वैंडर्स द्वारा खुले में कचरा डालने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। टीम ने मौके पर ही 15 उल्लंघनकर्ताओं के 6500 रुपए के चालान किए तथा उन्हें आगाह किया कि वे अपने यहां डस्टबिन रखें तथा खुले में कचरा न डालें। दुकानदारों को समझाया गया कि गुरुग्राम में जी-20 समिट के तहत बैठक होनी हैं तथा विदेशी मेहमान इस रूट से जाएंगे। ऐसे में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने शहर में गंदगी न फैलाएं तथा शहर को साफ बनाने में अपना योगदान दें।

Advertisement

Advertisement