एचसीएस कैडर के लिए एडीसी के 15 पद, पोस्टिंग केवल चार पर!
चंडीगढ़, 28 जनवरी (ट्रिन्यू)
प्रदेश में हरियाणा प्रशासनिक सेवा (एचसीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों को तय पदों पर भी पोस्टिंग नहीं मिल रही है। प्रदेश में एडीसी के 15 पद वरिष्ठ एचसीएस अधिकारियों के लिए हैं, लेकिन इनमें से केवल चार पर ही एचसीएस अधिकारी तैनात हैं। 11 पदों पर आईएएस अधिकारियों को एडीसी नियुक्त किया हुआ है। हालांकि यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र का मामला है कि वह किस अधिकारी को किस पद पर नियुक्ति देती है।
डीसी और एडीसी के लिए 44 पदों में से चालीस पर आईएएस अधिकारी तैनात हैं। प्रशासनिक व्यवस्था के हिसाब से एडीसी पद पर न केवल आईएएस बल्कि वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी भी तैनात किए जा सकते हैं। वर्तमान में अंबाला सहित 18 जिलों में एडीसी के पद पर आईएएस अधिकारी तैनात हैं। पूर्व में एडीसी ही आरटीए के सचिव और डीआरडीए के सीईओ होते थे। आरटीए का चार्ज एडीसी से काफी पहले लिया जा चुका है।
अब एडीसी डीआरडीए के सीईओ के अलावा जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी भी हैं। है। करीब सवा तीन साल पहले यानी अक्तूबर-2020 में सरकार ने हरियाणा सिविल सेवा-एग्जीक्यूटिव ब्रांच-कार्यकारी शाखा कैडर संख्या निर्धारण को लेकर आदेश जारी किए थे। यही आदेश वर्तमान में लागू हैं। इनके हिसाब से अतिरिक्त उपायुक्त के 15 पदों को एचसीएस कैडर में शामिल किया गया था। यानी इन पर सिलेक्शन ग्रेड/सुपर टाइम स्केल या नौ से 18 वर्षों की एचसीएस सेवा वाले अधिकारी तैनात किए जाने का प्रावधान है। फिलहाल केवल चार जिलों कैथल, पानीपत, पंचकूला और रोहतक में एडीसी पदों पर वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी तैनात हैं।