थाइलैंड की पटाखा फैक्टरी में धमाकों से 15 की मौत
07:03 AM Jan 18, 2024 IST
बैंकॉक, 17 जनवरी (एजेंसी)
मध्य थाईलैंड स्थित एक पटाखा फैक्टरी में बुधवार को हुए धमाकों के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। सुमेरकुन सुफान बरी रेस्क्यू फाउंडेशन के क्रिट्सादा मैनी ने बताया कि बचाव कर्मी मृतकों की सटीक संख्या की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अनुमान है कि 15 से 17 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय बचावकर्मियों द्वारा ऑनलाइन जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि फैक्टरी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
Advertisement
Advertisement