पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर
12:38 PM Jul 03, 2022 IST
Advertisement
पटना (एजेंसी) : बिहार की राजधानी पटना के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला के पेट से करीब 15 किलोग्राम के गर्भाशय संबंधी ट्यूमर को ऑपरेशन करके निकाला गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्त्री और प्रसूति रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ उषा कुमारी के मुताबिक, महिला रोगी की उम्र 40 साल है तथा उसे पेट में दर्द और सूजन की शिकायत के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ उषा ने कहा, ‘हम आलमगंज इलाके की रहने वाली रूपा देवी की जांच रिपोर्ट को देखकर चौंक गए थे। उसे पिछले कई महीनों से परेशानी थी।’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सर्जरी के बाद से महिला खतरे से बाहर है।
Advertisement
Advertisement