For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बाढ़, बारिश से ढकाला में 15 मकान गिरे, 170 में दरारें

08:32 AM Jul 20, 2023 IST
बाढ़  बारिश से ढकाला में 15 मकान गिरे  170 में दरारें
गांव ढकाला की सरपंच सरोज और उनके पति कुलविंद्र ढकाला। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 19 जुलाई (निस)
ढकाला की सरपंच सरोज ने कहा कि मारकंडा नदी का मोहनपुर के समीप ढकाला के सामने बांध टूटने से गांव में भारी नुकसान हुआ है। गांव में 170 मकानों में दरारें आई हैं। 15 मकान ढह चुके हैं, दो गौवंश की मौत हुई है। गांव में डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना है। इस अवसर पर साथ उनके पति कुलविंद्र ढकाला भी मौजूद थे।
सरोज ने बताया कि शाहाबाद अजराना रोड टूट चुकी है और गांव वासी एक प्रकार से गांव की सीमाओं में बंधक बनकर रह गए हैं क्योंकि नगर से ढकाला कट चुका है। शाहाबाद आने के लिए मात्र 6 किलोमीटर सफर के लिए उन्हें या तो गहरे पानी से या फिर 50-60 किलोमीटर का सफर तय कर वाया झांसा आना पड़ता है, परिवहन की कोई बस सेवा नहीं है। उन्होंने बताया कि गांव की इस दयनीय स्थिति के बावजूद कोई भी अधिकारी, विधायक या पूर्व विधायक प्रशासनिक अधिकारी नहीं आए हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×