For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

15 दिवसीय श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू

10:22 AM Jul 11, 2025 IST
15 दिवसीय श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू
श्रीखंड महादेव यात्रा को बेस कैंप सिंहगाड से हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर।
Advertisement

रामपुर बुशहर, 10 जुलाई (हप्र)
देश व दुनिया की कठिनतम एवं दुर्गम धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव की 15 दिवसीय यात्रा आज से आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई। हिमाचल प्रदेश सरकार के मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने आज प्रात: यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार, श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट निरमंड के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि इस बार यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रत्येक बेस कैंप में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस, राजस्व, बचाव दल और मेडिकल टीमें तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा में बदलाव करते हुए ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं का जत्था ही एक दिन में रवाना किया जाएगा। उन्होंने श्रीखंड जा रहे श्रद्धालुओं से यात्रा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया और यात्रा में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील की। उन्होंने श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय होने की कामना भी की।
वहीं श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट निरमंड के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनमोहन सिंह ने इस दौरान कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग को 5 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और यात्रा को लेकर 5 बेस कैंप स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सिंहगाड, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वतीबाग में बनाए गए इन बेस कैंपों में स्वास्थ्य, पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ, अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान (अभिमास) मनाली की टीम तैनात होगी, वहीं यात्रा को लेकर अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
उन्होंने बताया कि सिंहगाड में श्रद्धालुओं का पंजीकरण और स्वास्थ्य जांच की जाएगी। सिंहगाड में ही किसी कारणवश जिनका ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पाया है, ऐसे श्रद्धालुओं के लिए सिंहगाड में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी गई है। सभी बेस कैंपों में नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement