मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सामूहिक विवाह समारोह में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

08:47 AM Apr 24, 2024 IST
दिल्ली से खास तौर पर पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते परमहंस स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी महाराज।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 23 अप्रैल (हप्र)
श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी महाराज ने तृतीय वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर 15 जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
गांव सेहवाज में वाल्मीकि समाज के सोजत चौताला विकास सेवा समिति के तत्वावधान में तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े हमसफर बने। श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी महाराज ने दिल्ली से पहुंचकर सभी 15 जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।
वाल्मीकि समाज सोजत चौताला के अध्यक्ष जोराराम रल ने बताया कि तृतीय समूहिक विवाह सम्मेलन में स्वामी जी ने दिल्ली से पहुंचकर शामिल होते हुए इसे खास बना दिया। सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां व कार्यकर्ताओं का भी ख्राास योगदान रहा।
इस अवसर पर पारस मल, जिला परिषद सदस्य कालूराम कंडारा, पहलाद कंडारा, राजेंद्र जावा, धर्मीचंद रल समेत वाल्मीकि समाज के बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे। संस्था के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement