For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संगरूर के बीड़ में 15 लावारिस पशुओं की मौत, 30 गंभीर

06:40 AM Nov 30, 2023 IST
संगरूर के बीड़ में 15 लावारिस पशुओं की मौत  30 गंभीर
संगरूर में बुधवार को बीमार पशुओं का इलाज करती मेडिकल टीम। -निस
Advertisement

गुरतेज प्यासा/निस
संगरूर, 29 नवंबर
आज संगरूर के बीड़ में अचानक एक के बाद एक लावारिस पशु जमीन पर गिरते चले गए और मौत का शिकार होते रहे। दोपहर तक 15 पशुओं की मौत हो चुकी थी और करीब 30 की हालत गंभीर है, जबकि अन्य को दवा आदि दी जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इन जानवरों ने जहरीला चारा खा लिया होगा, जिससे उनकी हालत बिगड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन प्रमुख सहित बीड़ पहुंचा और राहत कार्य के लिए मेडिकल टीमों को तैनात किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरूर स्थित बीड़ में बड़ी संख्या में आवारा पशुओं को रखा जाता है जहां उन्हें प्रतिदिन बाहर से हरा चारा उपलब्ध करवाया जाता है। आज बीड़ के कुछ सीमित इलाकों में मवेशी चारा खाकर जमीन पर गिरने लगे और बीमार हो गये तथा उनके मुंह से खून बहने लगा। यह देख वहां के प्रबंधन ने जिला प्रशासन को सूचना दी। जिला प्रशासन ने पशु चिकित्सकों की एक टीम बीड़ भेजी और राहत कार्य शुरू किए लेकिन तब तक 15 लावारिस पशुओं की मौत हो चुकी थी। टीम के मुताबिक इनमें से 30 जानवरों की हालत गंभीर है, जबकि करीब 30 जानवरों का ड्रिप आदि लगाकर इलाज शुरू कर दिया गया है।
इस बारे में बात करते हुए उभावल स्थित गौधाम के अध्यक्ष नरेश गर्ग ने कहा कि उन्हें इस बारे में आज सुबह पता चला। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हरे चारे में कोई जहरीला पदार्थ मिला होने के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि इस बीड़ में बड़ी संख्या में आवारा पशु व अन्य जानवर रहते हैं। उन्होंने बताया कि मृत जानवरों में गाय, बकरी और बछड़े शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गौ धाम के कर्मचारी राहत कार्य में लगे हुए हैं।
इस बारे में बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर संगरूर जतिंदर जोरवाल ने कहा कि उन्हें आज इस घटना के बारे में जब पता चला तो राहत कार्यों में टीमें लगा दीं। इन जानवरों की मौत का कारण जानने के लिए नमूने लिए गए हैं। इन जानवरों के पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement