हिसार, 11 अप्रैल (हप्र)हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों से बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपने वादे के अनुसार 15 अप्रैल को खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई के निर्माता व विक्रेताओं की समस्या हल नहीं की तो व्यापारी 'हरियाणा बंद' करके अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा व्यापारी व उद्योगपतियों पर सजा का कानून बनाना सरासर गलत है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। व्यापारी व उद्योगपतियों के सजा के कानून से प्रदेश में पहले से कहीं ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ेगा। सरकारी अधिकारी व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज करवाने का भय दिखाकर खुलेआम पैसे लेने का खेल खेलेगा। सरकार व्यापारियों पर नए-नए कानून बनाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके व्यापार व उद्योगों को ठप करने का काम कर रही है।अगर हरियाणा में व्यापार व उद्योग ठप हो जाएंंगे तो प्रदेश में पहले से ओर ज्यादा बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से व्यापार व उद्योग पहले से कम हुआ है। यहां तक की गांवों में छोटे व मध्यम 70 से 80 प्रतिशत उद्योग इकाई बंद हो चुकी हैं। गांवों में उद्योग बंद होने के लाखों लोग बेरोजगार हो गए। बेरोजगारी के कारण युवा नशे की दल-दल में धंसता जा रहा है और हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ रहा है। बजरंग गर्ग ने सरकार से अपील की है वह व्यापारी व उद्योगपतियों पर से 3 साल के सजा का कानून तुरंत वापस ले ताकि खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई के व्यापारी व निर्माता सरकार के नियमों के अनुसार भय मुक्त होकर व्यापार कर सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि जो नकली समान बेचता है वह देश का दुश्मन है।