एनआईटी हमीरपुर के 1498 विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियां
हमीरपुर, 26 अक्तूबर (निस)
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर का 15वां दीक्षांत समारोह 28 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यावंशी ने शनिवार को बताया कि समारोह में कैपजेमिनी इंडिया की उपाध्यक्ष और इंजीनियरिंग प्रमुख डॉ. सुदत्ता कर मुख्य अतिथि होंगी। अजय कुमार शर्मा (निदेशक-कार्मिक, एसजेवीएन) विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रो. सूर्यवंशी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान 1498 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 899 बीटेक, 54 बीआर्क, 391 एमटेक, 17 एमआर्क, 61 एमएससी, 27 एमबीए और 49 पीएचडी डिग्रियां शामिल हैं। संस्थान विभिन्न यूजी और पीजी कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मेधावी छात्रों को एक निदेशक पदक, 37 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक और 12 कांस्य पदक दिए जाएंगे। इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए निदेशक पदक वास्तुकला विभाग की विशालिनी वी को दिया जाएगा। निदेशक ने बताया कि युवाओं के बीच हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए दीक्षांत समारोह के दिन ड्रेस कोड का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसमें छात्र सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और छात्रएं सफेद सलवार-कमीज पहनेंगे। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम में पंजीकरण काउंटर पर डिग्री प्राप्तकर्ताओं को जैकेट, हिमाचली टोपी और मफलर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान कुल 219 कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया और 81.18 प्रतिशत यूजी और 69 प्रतिशत पीजी छात्रों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिला। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रशांत ठाकुर को गूगल में 58 लाख प्रति वर्ष का पैकज मिला। इस मौके पर रजिस्ट्रार अर्चना संतोष ननोटी, प्रो. रवि कुमार, प्रो. राकेश सहगल, प्रो. सिद्धार्थ व प्रो. पवन शर्मा उपस्थित रहे।