मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब में 92 दिनों में 14944 नशा तस्कर गिरफ्तार : नरेंद्र पाल

07:29 AM Jun 03, 2025 IST
विधायक नरेंद्र पाल सवना नशे के विरुद्ध शपथ दिलाते हुए। -निस

बठिंडा, 2 जून (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को नवां सलेम शाह, गागन और कावांवाली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें फाजिल्का के विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवाना ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग अभियान शुरू होने के बाद से पंजाब में 14944 नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे लोगों को जेलों में डालने के साथ-साथ उनके घरों को भी तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के बारे में सूचना देने के लिए लोग आगे आ रहे हैं।
विधायक ने कहा कि नशा भी एक बीमारी है, जिसका इलाज संभव है और सरकार यह इलाज मुफ्त मुहैया करा रही है। उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि अगर कोई नशे का आदी है तो उसका इलाज करवाएं। उन्होंने युवाओं को युवा क्लब बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। ऐसे युवा क्लबों को विभाग की ओर से खेल किट भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उनके साथ चेयरमैन मार्केट कमेटी परमजीत सिंह नूर शाह, शिक्षा समन्वयक सुरिंदर कंबोज, ड्रग डिटॉक्सिफिकेशन टूर समन्वयक राजेश खुराना, कुसुम लता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement