मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म

06:45 AM Sep 20, 2024 IST

पंचकूला, 19 सितंबर (हप्र)
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग अनुसार 85 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को उनकी अनुमति के बाद घर से मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का 12डी फार्म से आवेदन मिला है। जिनका वोट रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तय टीम उसके घर से ही प्राप्त करेगी। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं। 100 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं। जिला में 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला में 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकलूा में 158 वोटर शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement