रेवाड़ी में 146 ने लिया क्षमता वर्धन प्रशिक्षण में भाग
रेवाड़ी, 30 दिसंबर (हप्र)
एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम के तत्वावधान में डाइट हुसैनपुर, रेवाड़ी में चल रहे सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापकों के पांच दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार समापन हो गया, जिसमें 146 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्राचार्य सुभाष चंद्र ने बताया कि छात्रों के समग्र विकास के लिए नई शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षण का मकसद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ 21वीं सदी के कौशल, नवीन शिक्षण विधियों की जानकारी देना है। ये कौशल छात्रों को रटने से ज़्यादा तथ्यों और आंकड़ों को समझाने पर केंद्रित है तथा ये कौशल छात्रों के करियर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
आईएफआईसी विंग के प्रभारी डॉ बीर सिंह वरिष्ठ प्राध्यापक ने बताया कि आज तक विभिन्न चरणों के माध्यम से पांच दिवसीय क्षमता वर्धन व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से 12वीं तक के विद्यालयों के 140 मुखियाओं को पांच दिवसीय क्षमता वर्धन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।