For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

14 साल की पहलवान दीक्षा ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

10:03 AM Jul 11, 2025 IST
14 साल की पहलवान दीक्षा ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार को गोल्ड मेडलिस्ट दीक्षा पहलवान का स्वागत करते कोच, अभिभावक और साथी पहलवान। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 10 जुलाई (निस)
हिन्द केसरी सोनू अखाड़े की उभरती हुई पहलवान दीक्षा ने देश का गौरव फिर से बढ़ाने का काम किया है। दीक्षा ने किर्गिस्तान में चल रही एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दीक्षा ने दूसरी बार देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। मांडौठी गांव की महज 14 साल की उभरती हुई पहलवान दीक्षा लड़कों के साथ अपनी कुश्ती की प्रैक्टिस करती है। अर्जुन अवॉर्डी धर्मेंद्र पहलवान की देखरेख में दीक्षा लगातार अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है। दीक्षा के इस सफर में उसका सबसे बड़ा साथी उसके दादा हैं, जो हर रोज सुबह और शाम को दीक्षा को लेकर अखाड़े में आते है और अपनी बेटी के खान पान और प्रैक्टिस का पूरा ख्याल रखते हैं।
दीक्षा का कहना है कि उसका सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है और उसी लेवल की तैयारी में वो जुटी हुई है। दीक्षा ने किर्गिस्तान में 5 कुश्तियां लड़ी। पांचों में जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में दीक्षा ने कजाकिस्तान की पहलवान को 11-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में पहुंचने पर साथी पहलवानों, कोच और अभिभावकों ने उसका स्वागत किया। अर्जुन अवॉर्डी पहलवान और कोच ओमबीर ने बताया कि दीक्षा अभी जूनियर ग्रुप की पहलवान है लेकिन उसकी तैयारी सीनियर लेवल की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement