14 साल पुराना नेहा मर्डर केस सुलझा, आरोपी गिरफ्तार
06:02 AM May 03, 2024 IST
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 मई (हप्र)
मलोया पुलिस थाना ने नेहा अहलावत दुष्कर्म और हत्या व मनदीप कौर के मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को सेक्टर-9 स्थित चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वाटर में एसएसपी कंवरदीप कौर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के 2 मामलों में सालों से बच रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी सिटी मृदुल के निर्देशों के तहत एसडीपीओ चरणजीत सिंह विर्क और एसएचओ जसपाल सिंह के नेतृत्व में मलोया थाना पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय मोनू कुमार निवासी झुग्गी नंबर 16 शाहपुर कॉलोनी सेक्टर-38 वेस्ट के रूप हुई है। जिस समय आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था उस समय उसकी उम्र 24 वर्ष की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी पेशे से टैक्सी ड्राइवर है।
Advertisement
Advertisement