For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

14 year old boy commits suicide : अर्की के काथला गांव में दुपट्टे के सहारे पेड़ से झूला 14 वर्षीय बालक

04:24 AM Jan 22, 2025 IST
14 year old boy commits suicide   अर्की के काथला गांव में दुपट्टे के सहारे पेड़ से झूला 14 वर्षीय बालक
Advertisement

सोलन,21 जनवरी (निस) : अर्की थाने के अंतर्गत काथला गांव निवासी एक 14 वर्षीय बालक ने घर के सामने खड़े एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे फंदा लगा कर जान दे दी। उसे फंदे से उतारकर एम्स बिलासपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक ने फंदा क्यों लगाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एम्स बिलासुपर से फोन पर अर्की थाने को सूचित किया गया कि अर्की पुलिस थाना क्षेत्र के जयनगर क्षेत्र के काथला गांव निवासी एक बालक को मृत अवस्था में चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इस पर अर्की पुलिस एम्स बिलासपुर पहुंची जहां बालक का शव उसे मिला। उसके शरीर की प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। अलबत्ता गले में फंदे का निशान अवश्य दिखा। बालक के परिजनों से भी पूछताछ में उसके इस तरह आत्मघाती कदम उठाने की वजह की कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोसटमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसपी के अनुसार अभी तक की जांच मेें यह पाया जा रहा है कि बालक की मृत्यु फंदे के कारण हुई है तथा अभी तक मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने मृत्यु के बारे में किसी पर संदेह नहीं जताया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement