मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खरीद केंद्र से गेहूं की 14 बोरियां चोरी, मंडी व्यापारियों में रोष

10:12 AM Apr 16, 2024 IST
Advertisement

कलायत, 15 अप्रैल (निस)
अनाज मंडी के साथ लगते खरीद केंद्र से रविवार रात चोरों ने गेहूं की 14 बोरियां उड़ा ली। चोरी की घटना को लेकर मंडी व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है। मंडी व्यापारी द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत कलायत थाना में दी गई है। मंडी व्यापारी डॉ कर्मवीर सिंह ने बताया कि अनाज मंडी में उसकी कर्मवीर एंड संस के नाम से फर्म है। अनाज मंडी के साथ लगते नर्सरी के पास बनाए गए खरीद केंद्र पर उनके गेहूं के कट्टे रखे हुए हैं। शाम को उन्होंने गिनती की थी तो कट्टे पूरे थे। जब सुबह गिनती की तो उनमें से 14 बोरियां कम मिली। मौके पर चोरों द्वारा गेहूं की बोरियां खींचने और मोटरसाइकिल रिक्शा के टायर के निशान बने हुए हैं। और चोरी किए कट्टों से निकली गेहूं भी दूर तक बिखरी हुई थी। अनाज मंडी प्रधान नंबरदार सुरेंद्र ढुंडवा, उप प्रधान प्रमोद कंसल, पूर्व प्रधान ऋषि पाल कोलेखां, राकेश कंसल आदि मंडी व्यापारियों ने बताया कि सीजन के दौरान मंडी में अक्सर चोर गिरोह सक्रिय हो जाता है। उनके द्वारा सैकड़ों क्विंटल फसल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनाज मंडी में गस्त बढ़ाने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अनाज मंडी की गस्त की जाएगी ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement