पीआर दिलाने के नाम पर 14 लाख ठगे
06:33 AM Oct 17, 2023 IST
Advertisement
मोहाली (हप्र)
Advertisement
कनाडा की पीआर दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सोहाना पुलिस ने एक इमीग्रेशन कंपनी के प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया है। यह मामला जिला पटियाला के गांव दंदराला ढींढसा निवासी सुखविंदर सिंह ने संजय सिंह, उसकी पत्नी अर्पणा सरगोता के खिलाफ दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों ने सेक्टर-106 में जेनन लॉ आफिस एंड जेनन सीबीएल एडवाइजर इमार नाम से कंपनी खोली थी। वह दोनों ही उक्त कंपनी के डायरेक्टर थे। संजय सिंह पहले ही एक मामले में गिरफ्तार है और रोपड़ जेल में बंद है। जबकि उसकी पत्नी अर्पणा फरार है जिसकी तलाश जारी है।
Advertisement
Advertisement