मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

14 लाख युवाओं ने की फर्जी साइट पर विजिट

05:00 AM Jun 06, 2025 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 5 जून
हरियाणा में सीईटी पंजीकरण को लेकर फर्जी वेबसाइट पकड़े जाने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को पता चला है कि करीब 14 लाख युवा इस फर्जी वेबसाइट पर विजिट कर चुके हैं। आयोग ने बुधवार की रात इस साइट को ब्लाक करते हुए पुलिस को कार्रवाई के लिए लिख दिया है। हरियाणा में इन दिनों सीईटी के लिए आवेदन किया जा रहा है। प्रदेश में पिछले तीन साल से सीईटी का आयोजन नहीं होने के कारण लाखों युवा कतार में लगे हुए हैं। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साइट ओपन किए जाने के बाद लाखों युवा आवेदन कर चुके हैं। इसी दौरान किसी साइबर ठग की तरफ से फर्जी साइट बनाकर बेरोजगार युवाओं के साथ ठगी की गई है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि प्रदेश में कितने युवा फर्जी साइट के माध्यम से फीस जमा करवा चुके हैं। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, फर्जी वेबसाइट पर 14 लाख अभ्यर्थियों ने विजिट भी किया। सीईटी के लिए अब तक 46 लाख अभ्यर्थियों वेबसाइटों पर विजिट किया है। इनमें से 32 लाख अभ्यर्थी हरियाणा गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर आए। बाकी 14 लाख अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट पर विजिट किया है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि इन अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट पर आवेदन किया या नहीं।
क्या है दोनों साइट में अंतर
फर्जी वेबसाइट पर आवेदन करने पर पहले ही स्टेप पर फीस भरने का ऑप्शन आता है। िफर आवेदन होता है जबकि हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भरने के बाद फीस भरने का ऑप्शन आता है। यह मामला आयोग के संज्ञान में आ गया है। अब इसकी जांच करवाई जा रही है। फर्जी वेबसाइट वेबसाइट से किसी महिला का खाता जुड़ा हुआ है। यदि यहां कोई अभ्यर्थी आवेदन करता है और पहले ही स्टेप में फीस भरता है तो उसके पैसे किसी नीतू कुमारी के खाते में जाएंगे।

Advertisement

हाथ पे हाथ धरे बैठी सरकार : अभय चौटाला

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार की नाक के नीचे सीईटी आवेदन के लिए फर्जी वेबसाइट लिंक द्वारा सरेआम प्रदेश के बच्चों को ठगा और लूटा जा रहा है। सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठी है। सीईटी पोर्टल के फर्जी लिंक की जानकारी एचपीएससी को भी तब मिली जब बच्चों ने इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि 14 लाख लोगों द्वारा फर्जी वेबसाइट को विजिट किया गया है और अगर यह आंकड़ा सही निकलता है तो निश्चित रूप से प्रदेश के लाखों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की लूट किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Advertisement

Advertisement