For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जींद में आंधी, बारिश से 139 पोल, 7 ट्रांसफार्मर गिरे

07:50 AM Jun 07, 2024 IST
जींद में आंधी  बारिश से 139 पोल  7 ट्रांसफार्मर गिरे
जींद में बुधवार रात आंधी व बारिश के चलते गिरा बिजली का पोल। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 6 जून (हप्र)
जींद जिले में बुधवार रातआई आंधी और हल्की बारिश से बिजली निगम के 139 पोल और 7 ट्रांसफार्मर धड़ाम से नीचे गिर गए। इससे बिजली निगम को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इसके अलावा आंधी से 55 पेड़ भी टूट गए। बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर गिरने से गांवों तथा शहर की कई कॉलोनियों की बिजली गुल हो गई। बारिश के कारण कई जगह लाइनों में फाल्ट आ गए। इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई।
जींद शहर के भिवानी रोड, न्यू कृष्णा काॅलोनी, रोहतक रोड, सफीदों रोड, ओमनगर में भी कई घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। सबसे ज्यादा परेशानी पटियाला चौक और अर्बन एस्टेट के लोगों को हुई। इन जगहों से निगम के शिकायत केंद्र पर ज्यादा शिकायतें आईं। बुधवार रात और बृहस्पतिवार को निगम कार्यालय के पास 250 ऑफलाइन व लगभग 80 ऑनलाइन शिकायतें पहुंचीं। शहर में अधिकतर जगह मोटी केबल जलने, लाइन में फाल्ट और फ्यूज उड़ने की शिकायतें मिल रही थीं, जिन्हें ठीक करने में काफी समय लगा।
उधर, नरवाना डिवीजन के 50 से ज्यादा गांवों की बिजली भी प्रभावित हुई। कुछ गांवों में तो आंधी रुकने के बाद बिजली सप्लाई चालू हो गई, लेकिन कई गांवों में बिजली बृहस्पतिवार दोपहर तक बहाल हो पाई।
जींद डिवीजन में ज्यादा नुकसान
आंधी के कारण बिजली निगम को ज्यादा नुकसान जींद डिवीजन क्षेत्र में हुआ। जींद क्षेत्र में नौ मीटर के 65 पोल टूट गए,जबकि 25 केवीए के चार, 63 केवीए के दो और 200 केवीए का एक ट्रांसफार्मर गिर गया। इसी तरह नरवाना डिवीजन में नौ मीटर के 31 पोल गिर गए। सफीदों डिवीजन में नौ मीटर के 28 बिजली पोल टूट गए। इस कारण संबंधित क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। बृहस्पतिवार को दिनभर खंभे खड़े करने और ट्रांसफार्मर लगाने का काम चला।
गर्मी ने किया परेशान
रात को बिजली गुल होने के कारण शहरवासियों को गर्मी ने खासा परेशान किया। पूरी रात बिजली नहीं आने के कारण शहरवासियों के इन्वर्टर जवाब दे गए, जिससे पंखे और कूलर भी बंद हो गए। इससे बुजुर्गों तथा बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई। शहर के पटियाला चौक स्थित पटेल नगर, श्याम नगर, संत नगर, राजनगर, हकीकत नगर, शिवपुरी कॉलोनी, शीतलपुरी कॉलोनी में बिजली की समस्या ज्यादा रही। वहां बारिश का पानी घुसने से रबड़ की केबल जल गई, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बृहस्पतिवार दोपहर बाद इन कॉलोनियों की बिजली सप्लाई बहाल हो पाई।

जींद जिले में आंधी के कारण बिजली निगम को काफी नुकसान हुआ है। करीब 139 पोल और 7 ट्रांसफार्मर गिर गए। इससे कई जगह बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। बृहस्पतिवार को सभी जगह बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
-जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम जींद

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×