सैन्य परिवार की बेटी का 134वां रैंक
10:02 AM Apr 18, 2024 IST
रोहतक (हप्र) : जिले के गांव रिटौली कबूलपुर की बेटी निधि चौधरी पंघाल का यूपीएससी में चयन हुआ है। निधि को 650 रैंक प्राप्त हुआ है। निधि के चाचा देवानंद गांव में एसडी हाई स्कूल के संस्थापक हैं। उनके पिता देवेंदर एयरफोर्स से रिटायर होकर वर्तमान में बावल (रेवाड़ी) में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी अध्यापक हैं। निधि दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएट और एमबीए हैं। निधि का यह तीसरा प्रयास था जिसमें उन्हाेंने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि अपना रैंक सुधारने के लिए वह अगली बार भी परीक्षा देंगी।
रोहतक, 17 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय बसंत विहार निवासी अंजना दहिया ने सिविल सेवा परीक्षा में 134वां रैंक हासिल किया है। अंजना के पिता परमजीत सिंह दहिया सेना में मेजर जनरल हैं और फिलहाल जबलपुर में तैनात हैं। चाचा शमशेर सिंह दहिया ने बताया कि अंजना के दादा मेजर आनंद सिंह दहिया भी भारतीय सेना में थे। अंजना ने आर्मी पब्लिक स्कूल से 12वीं और लेडी श्रीराम कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक किया है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए में किया है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के लिए कहीं से भी कोचिंग नहीं ली। घर में रह कर खुद ही पढ़ाई की। अंजना की लगन, दृढ़ता ने उन्हें सफलता पाने में मदद की।
Advertisement
निधि ने बढ़ाया मान
रोहतक (हप्र) : जिले के गांव रिटौली कबूलपुर की बेटी निधि चौधरी पंघाल का यूपीएससी में चयन हुआ है। निधि को 650 रैंक प्राप्त हुआ है। निधि के चाचा देवानंद गांव में एसडी हाई स्कूल के संस्थापक हैं। उनके पिता देवेंदर एयरफोर्स से रिटायर होकर वर्तमान में बावल (रेवाड़ी) में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी अध्यापक हैं। निधि दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएट और एमबीए हैं। निधि का यह तीसरा प्रयास था जिसमें उन्हाेंने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि अपना रैंक सुधारने के लिए वह अगली बार भी परीक्षा देंगी।
Advertisement
Advertisement