मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवन में 13 हजार मतदाता करेंगे तीन उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला

07:06 AM Jan 19, 2025 IST
सीवन में शनिवार को मतदान केंद्र के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टी। -निस

बहादुर सैनी/निस
सीवन, 18 जनवरी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनावों के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वार्ड521 कांगथली के 12 बूथों पर चुनाव होना है जिसके लिए सीवन के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सभी पोलिंग पार्टियों को फाइनल रिहर्सल करवाई गई। इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियों को वार्ड के लिए रवाना कर दिया गया। सीवन के स्कूल में ही ईवीएम रखने के लिए स्टांर्ग रूम तैयार किया गया था जिसमें पूरी सुरक्षा के साथ ईवीएम को रखा गया। चुनाव अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कर्मचारियों का फाइनल प्रशिक्षण भी हो चुका है और पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है। खंड सीवन के अन्तर्गत वार्ड-21 कांगथली के चुनाव होने हैं इसके लिए सभी 12 वार्डों के लिए 12 बूथ बनाए गए हैं। कांगथली के बूथ-21 में कुल 13074 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वार्ड-21 से 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नेहा शर्मा, खंंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement