13 हजार रुपये वेतन, BMW कार की सवारी और गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दिया 4 BHK फ्लैट, जानें क्या है मामला
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Fraud: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 23 वर्षीय कंप्यूटर ऑपरेटर हर्षल कुमार अनिल क्षीरसागर द्वारा 21.59 करोड़ रुपये के सरकारी धन की हेराफेरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मात्र 13,000 रुपये की मासिक सैलरी पर काम करने वाला यह कर्मचारी अब फरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर्षल ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुराने लेटरहेड का इस्तेमाल कर बैंक खाते से जुड़ी ईमेल आईडी बदलने का अनुरोध किया। उसने एक मामूली बदलाव के साथ नया ईमेल अकाउंट बनाकर इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय की। इसके बाद 1 जुलाई से 7 दिसंबर 2024 तक, 13 विभिन्न खातों में 21.59 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।
ऐशो-आराम की जिंदगी
हर्षल ने चोरी के पैसे से आलीशान जिंदगी जी। उसने 1.2 करोड़ रुपये की BMW कार, 1.3 करोड़ रुपये की लग्जरी SUV, और 32 लाख रुपये की BMW मोटरसाइकिल खरीदी। इतना ही नहीं, उसने छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट के पास 4 BHK फ्लैट खरीदकर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दिया। गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए उसने हीरे जड़े चश्मे और सोने के गहने भी बनवाए।
आर्थिक अपराध शाखा ने जांच की शुरू
आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हर्षल के दो सहयोगी यशोदा शेट्टी और उसके पति बीके जीवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने हर्षल के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां जब्त कर ली हैं और हर्षल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया, “हमने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। हमें शक है कि अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं। जांच जारी है।”