मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला शिव मंदिर हादसे में 13 शव बरामद

07:02 AM Aug 17, 2023 IST

शिमला, 16 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में की राजधानी शिमला में समरहिल के शिव मंदिर में आज तीसरे दिन भी लापता लोगों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन सुबह से ही जारी रहा। जानकारी के अनुसार आज अभी तक कोई शव नहीं मिला है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी की छोटी मशीन की भी मदद ली जा रही है। इस दर्दनाक घटना में अब तक 13 लोगों के शव निकाले गए हैं। अभी भी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मंगलवार को मलबे से 4 शव निकाले गए थे। इसमें से एक एचपीयू की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मानसी का शव बरामद हुआ था। इसके अलावा एक शव सर्च ऑपरेशन के दौरान टुकड़ों में मिला था, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पा रही है। तीसरा शव एचपीयू के प्रोफेसर पीएल शर्मा की पत्नी चित्रलेखा का था जबकि चौथे मृतक की पहचान सुमन किशोर के रूप में हुई है। वहीं आज एक और महिला का शव मलबे से निकाला गया है।
शिमला के कृष्णा नगर में भी लैंडस्लाइड की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं। कृष्णा नगर में एक स्लॉटर हाउस ताश के पत्तों की तरह गिर गया। इस दौरान 5 से ज्यादा मकान भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। कृष्णा नगर में रात को किए गए रेस्क्यू के दौरान दो व्यक्तियों के शव मिले हैं।
इस बीच, राज्य में सामान्य जनजीवन के अस्त व्यस्त रहने के चलते शिमला शहर और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कल 17 अगस्त को भी सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। इस संबंध में शिमला शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के एसडीएम ने अधिसूचना जारी की है। प्रदेश के बाकी शिक्षण संस्थानों के संबंध में शिक्षा सचिव ने कहा कि 17 अगस्त को शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला स्थानीय प्रशासन पर छोड़ दिया गया है।

Advertisement

Advertisement