13 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
05:00 AM Jun 23, 2025 IST
रेवाड़ी, 22 जून (हप्र)थाना माडल टाउन पुलिस ने 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला मुरादाबाद के एकता कालोनी निवासी नरेश के रूप में हुई है।
Advertisement
20 जून को एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया था कि वह और उसकी पत्नी दोनो एक निजी कंपनी में साथ काम करते है। उनकी गैर मौजूदगी में उनके चार बच्चे घर पर अकेले रहते हैं। 20 जून को उनके काम पर जाने के बाद आरोपी नरेश उनके घर पर आया और उनके तीन बच्चो को पैसे देकर दुकान पर भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने उनकी 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसकी पत्नी लंच के लिए घर पर वापस लौटी तो बच्ची ने उपरोक्त घटना के बारे में बताया। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Advertisement
Advertisement