मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

12वीं का परीक्षा परिणाम : हलवासिया विद्या विहार के मेधावी छात्रों के चेहरे खिले

10:15 AM May 14, 2025 IST
भिवानी में मंगलवार को परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र

भिवानी, 13 मई (हप्र)
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में कक्षा 12वीं में कला संकाय में छात्रा न्यासा ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में
टॉप किया।
वाणिज्य संकाय में छात्रा हैली ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर, मेडिकल संकाय में छात्र हर्षित ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर तथा नॉन मेडिकल में पंकज ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। विभिन्न संकायों में कुल 180 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा।
छात्रों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रशासन व शिक्षकों द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं दी गई। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत व प्राचार्य विमलेश आर्य ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया तथा शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी।
सीबीएसई : पब्लिक स्कूल बाल भवन के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं में 14 बच्चों ने मेरिट और 28 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। संगीत में नितिन ने 98, रौनक ने 98, पूजा ने 95, रितेश सोनी ने 95 अंक
प्राप्त किए।

Advertisement

Advertisement