पराली जलाने के आरोप में 129 किसानों पर जुर्माना
07:40 AM Nov 06, 2023 IST
Advertisement
संगरूर, 5 नवंबर (निस)
अधिकारी गांवों में जाकर किसानों को पराली को आग न लगाने के लिए लगातार प्रेरित करें और उन्हें उचित पराली प्रबंधन के लिए तकनीक और मशीनरी के उपयोग के बारे में शिक्षित करें। मानसा के उपायुक्त परमवीर सिंह ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों, क्लस्टर प्रभारियों एवं अन्य संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि पराली जलाने के मामलों को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत पराली जलाने वाले 129 किसानों पर 3 लाख 22 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि धान की पराली के रख-रखाव एवं उसके निस्तारण के दृष्टिगत अधिकारी प्रतिदिन गांवों का भ्रमण कर किसानों से सम्पर्क स्थापित करें।
उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी गांव में जाए तो प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजे।
Advertisement
Advertisement