प्रदेश में 128 नए पीएम श्री स्कूल जल्द होंगे शुरू : धर्मेंद्र प्रधान
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 25 अक्तूबर
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा के 124 पीएम श्री स्कूलों का लोकार्पण किया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित समारोह में उन्होंने शिक्षा विभाग की स्कूल एप और निपुण कार्यक्रम की मोबाइल एपलीकेशन भी लांच की। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हरियाणा के 128 नए पीएम श्री स्कूल भी जल्द ही शुरू किए जाएंगे, जिनकी चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद अरविंद शर्मा, शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव राजपाल भ्ाी मौजूद रहे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्थानीय भाषा में शुरूआती पढ़ाई करवाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने जिस भाषा में बच्चा पहली बार बोलना सीखता है उसी भाषा में पढ़ाने पर जोर दिया। धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि कि वे यह न समझें कि अंग्रेजी सीखने से ही बच्चे आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विश्व स्तर पर व्यापार करने के लिए जरूरी है, लेकिन उस व्यापार के लिए वस्तुओं का उत्पादन करने के लिए लोकल भाषा ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक पांच साल के लिए प्रत्येक पीएम श्री स्कूलों को 2-2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। जिसे वह अपने तरीके से खर्च कर सकते हैं।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डीपी वत्स व रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डीपी यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर, सीएम के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फौगाट, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीएलसी सुपवा के वीसी डॉ. गजेंद्र चौहान, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विपिन कुमार, उप-सचिव राहुल पचौरी भी मौजूद थे।