122 करोड़ का गबन : न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के जीएम गिरफ्तार
मुंबई, 15 फरवरी (एजेंसी)
मुंबई पुलिस ने शनिवार को न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक (जीएम) और लेखा प्रमुख हितेश मेहता को बैंक से 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवर्षि घोष ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार मेहता ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साजिश रची और बैंक के प्रभादेवी तथा गोरेगांव कार्यालयों की तिजोरियों में रखे धन से 122 करोड़ रुपये का गबन किया। अधिकारी ने बताया कि मेहता को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया और करीब तीने घंटे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। गौर हो कि आरबीआई ने बृहस्पतिवार को सहकारी बैंक पर कई प्रतिबंध लगा दिये थे। बैंक के बोर्ड को भंग कर एक प्रशासक नियुक्त किया गया है।