121 शिक्षक सम्मानित
भिवानी, 3 सितंबर (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के बैनर तले व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को यहां 21वां राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें देशभर के 121 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसमें हरियाणा के 80 एवं अन्य 8 राज्यों के 41 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने की। इस दौरान सान्निध्य बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहा।
चौ. धर्मबीर ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। उन्होंने कहा कि अध्ध्यापक समाज के शिल्पकार होते हैं तथा देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। घनश्याम सर्राफ ने कहा कि शिक्षक हमारे दिमाग को आकार देने के साथ सपनों को संवारते हैं। बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि सही शिक्षा ही श्रेष्ठ व्यक्ति का निर्माण कर सकती है। ध्यानदास महाराज व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि बच्चे को ज्ञान की प्राप्ति एक शिक्षक ही करा सकता है।
ये हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान रवि कोहली, पवन कुमार, प्रदीप, अंकुश वर्मा, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र सिंह, तारा देवी सेन तेंदुलकर, मंजूला, संजीत, संजीत ठाकुर, गुरनाम सिंह, गुरविंद्र सिंह, जुगसिर सिंह, जुगजीवन सिंह, संजीत सिंह, राकेश कौशल, सुरेंद्र कौर, नितिन सोढ़ी, अग्रेज सिंह, नोसिब बानो, सपन कुमार, मोहन सुमन, बलदन चरण, अतर सिंह मेहला, अशोक कुमारर, सरोज गोपवलवारी, डा. सुनीता चारू, विनोद चंद्र पांडेय, विद्या रानी पांडेय, रोहतश चंद्र सोमवाल, मदन लाल गुप्ता, रामबीर, जुगवीर सिंह आचार्य, राकेश स्वामी, जयपाल शर्मा, दीपाराम, राजेश सैनी, नीलम रानी, मनोज कुमार, बनारसी दास, राजेश कुमार, रीषिपाल सिंह, संजीव गुरुकुल, संजीव आर्य, अनिल शास्त्री, संजीव कुमार, सतपाल सिंह, शीतल शर्मा, कृष्ण लाल, पृथ्वी सैनी, असगर अली, प्रेम सिंह, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, महेश कुमार, प्रेम तंवर, मंजू बाला, बृज किशोर, रेनू गोयल, मनोज, सुमित कुमार, अमित यादव, ज्योति शर्मा, सुखबीर, लक्ष्मण राघव, सुमन देवी, राजबीर सिंह, सुमन लता, प्रमोद कुमार, प्रवेश गौर, सूर्य देव आर्य, राजपाल, सुनील कुमार, राजकुमार, सोनिया, आचार्य भिवानी शंकर, कर्ण सिंह, मीना, शकुंतला, विजेंद्र यादव, प्रदीप, राकेश, कर्मवीर शास्त्री, जुसदीप कौर, नंदकिशोर आचार्य, दर्शना देवी, बीके सुमना शर्मा, मधुबाला, प्रदीप कुमार, शैलेंद्र सिंह, देवेंद्र, जुगबीर, संगीता तंवर, देवराज शर्मा, कमाया, रजनी शर्मा, पवन कुमार, बीके सुमित्रा, शिव कुमार, रामधन शास्त्री, नील देवी, संजय, वंदना, नीलम देवी, पवन, दीपक कुमार, सुरेश धानिया, रविंद्र कुमार, प्रमिला, मनीष कुमार, मुकेश सांगा, सुमन लता, जीत लिट्रा, श्रीभगवान शास्त्री, रीतू बाबू, श्रवण कुमार, नीलम देवी, संजय, मनदीप वधवा, शर्मिला कुमारी, श्रीभगवान, मंजूला, योगेंद्र बरनाला, सुनील आहुजा, झांसी से मोहन लाल सुमन, सीतापुर से नौसीन बानो को सम्मानित किया गया।