मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भारत निर्माण के लिए तैयार हो रहे 121 विद्यार्थी

09:04 AM Apr 21, 2024 IST
कैथल में शनिवार को मिशन बुनियाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्र एवं स्टाफ के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 20 अप्रैल (हप्र)
मिशन बुनियाद के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखोली अड्डा में शनिवार को छात्राओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। नए सत्र के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन और मिशन बुनियाद के पिछले सत्र के छात्रों के लिए पीटीएम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डॉ. विजयलक्ष्मी ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि कैथल में मिशन बुनियाद के 5 सेंटर हैं और इनमें 121 विद्यार्थी भारत निर्माण के लिए तैयार किये जा रहे हैं। सर्वप्रथम बच्चों के लिए मिशन बुनियाद की लेवल 3 परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें लेवल 2 को पार करके आए हुए 254 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके उपरांत मिशन बुनियाद के बारे में जानकारी दी गई। मिशन बुनियाद के निदेशक प्रदीप सेन्सनवाल ने बच्चों को श्रीराम द्वारा स्थापित कठिनाइयों से जूझने के नियम धारण कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी डीएमएस सुशील कुमार ने मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 से संबंधित जानकारी दी। सभी बच्चों और अभिभावकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement