For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सकेतड़ी में 121 ने किया रक्तदान

11:02 AM Jan 08, 2024 IST
सकेतड़ी में 121 ने किया रक्तदान
पंचकूला के सकेतड़ी में रविवार को आयोजित शिविर में रक्तदानियों का हौसला बढ़ाते आयोजक।-हप्र
Advertisement

पंचकूला, 7 जनवरी (हप्र)
श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी एवं श्री शिव कांवड़ महासंघ, सकेतड़ी द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला के सहयोग से सकेतड़ी में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के पूर्व वाइस चांसलर पदमश्री आरसी सोबती एवं समाजसेवी पंडित परशुराम के कर कमलों द्वारा किया गया। श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाष गुप्ता, डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश कुमार संगर और महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भंडारा कमेटी के प्रधान अमित जैन ने बताया कि रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। आज शिविर में 121 युवाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में राजेंद्र कौशल ने 105वीं बार, पवन कुमार शर्मा ने 50वीं बार, सुरेंद्र सिंह ने 45वीं बार एवं प्रवीण कुमार ने 22वीं बार रक्तदान किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement