मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

1200 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, विजेता को मिलेगा नेशनल का टिकट

10:45 AM Jul 07, 2025 IST
बहादुरगढ़ : तैराकी का महाकुंभ आज से

रोहित विद्यार्थी/निस
बहादुरगढ़, 6 जुलाई
हरियाणा के उभरते तैराकों के लिए अब अपने हुनर को दिखाने का वक्त आ गया है। 7 से 12 जुलाई तक एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी, बहादुरगढ़ में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें प्रदेशभर से करीब 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता तीनों वर्गों में होगी। सब जूनियर ग्रुप्स में 6 से 12 वर्ष तक के तैराकों को चार श्रेणियों में बांटा गया है, वहीं जूनियर वर्ग में 13 से 17 वर्ष के और सीनियर वर्ग में 17 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी भाग लेंगे। तैराक फ्री स्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई और आईएम इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। हर कैटेगरी में ‘बेस्ट स्विमर’ का चयन होगा। विजेता खिलाड़ियों को नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन फिना के लेटेस्ट नियमों के तहत होगा। सभी तैराकों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष और सांसद धर्मबीर सिंह, राजस्व मंत्री विपुल गोयल, पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार और ओलंपिक संघ अध्यक्ष मीनू बेनीवाल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह विजेताओं को आशीर्वाद देंगे।

Advertisement

Advertisement