पंजाब के पूर्व मंत्री पर कोर्ट में 1200 पन्नों का चालान पेश
चंडीगढ़, 6 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा कस दिया है। शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली कोर्ट में धर्मसोत के खिलाफ 1200 पेज का चालान पेश किया है। इसके अलावा डीएफओ गुरमन और ठेकेदार के खिलाफ भी चालान पेश हुआ। विजिलेंस ब्यूरो ने अब धर्मसोत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। जंगलात घोटाले में गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ब्यूरो को उनसे जुड़ी प्रॉपर्टी मिली हैं। वो कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में जंगलात मंत्री थे। उन पर आरोप है कि जंगलात विभाग में एक पेड़ कटाई के बदले वह 500 रुपये रिश्वत लेते थे। विजिलेंस ने दावा किया था कि करीब सवा करोड़ की करप्शन के सबूत मिल चुके हैं। सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली के अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख आठ अगस्त तय की है। धर्मसोत इस वक्त नाभा जेल में हैं। मोहाली कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।