मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब के पूर्व मंत्री पर कोर्ट में 1200 पन्नों का चालान पेश

12:07 PM Aug 07, 2022 IST

चंडीगढ़, 6 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा कस दिया है। शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली कोर्ट में धर्मसोत के खिलाफ 1200 पेज का चालान पेश किया है। इसके अलावा डीएफओ गुरमन और ठेकेदार के खिलाफ भी चालान पेश हुआ। विजिलेंस ब्यूरो ने अब धर्मसोत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। जंगलात घोटाले में गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ब्यूरो को उनसे जुड़ी प्रॉपर्टी मिली हैं। वो कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में जंगलात मंत्री थे। उन पर आरोप है कि जंगलात विभाग में एक पेड़ कटाई के बदले वह 500 रुपये रिश्वत लेते थे। विजिलेंस ने दावा किया था कि करीब सवा करोड़ की करप्शन के सबूत मिल चुके हैं। सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली के अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख आठ अगस्त तय की है। धर्मसोत इस वक्त नाभा जेल में हैं। मोहाली कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कोर्टचालानपंजाब,पन्नोंपूर्वमंत्री’