पुलिस की राडार पर 12 सट्टा कारोबारी, जारी होगा लुकआउट नोटिस
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 9 जून
जिले में फैले क्रिकेट सट्टे के काले कारोबार पर जिला पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन की मानें तो पुलिस के राडार पर फतेहाबाद के 12 ऐसे लोग हैं, जिन पर पुलिस को सट्टे के काले कारोबार में संलिप्त होने की पूरी आशंका है, पुलिस इन पर कार्रवाई की तैयारी में है। ये लोग देश छोड़कर न जा सकें इसके लिए भी जिला पुलिस द्वारा कवायद की जा रही है।
एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि उनके द्वारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिख कर इन लोगों के फोटो के साथ की जानकारियां साझी की जा रही हैं और प्रयास किया जा रहा है कि इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा सके ताकि अगर ये लोग देश छोड़कर जाने की फिराक में हो तो इन्हें रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सट्टेबाजी के लिए प्रयोग की जा रही एप और पोर्टल को भी बंद करवाने का प्रयास जिला पुलिस द्वारा शुरू किया जा चुका है।
जिला पुलिस की ओर संबंधित एप/पोर्टल को बंद करवाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट सट्टे की बैटिंग ऐप की होस्टिंग कंपनी देश से बाहर की है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट बैटिंग ऐप आल पैनल एक्सचेंज पर आईडी देकर सट्टे में शामिल कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि गूगल सर्च इंजन को भी लिखा गया है कि उक्त एप को अपनी सर्च से हटाएं ताकि इस एप तक पहुंचना आसान न हो।
प्रॉपर्टी अटैच करने की तैयारी
एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि हरियाणा प्रीवेंशन ऑफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट-2025 के तहत क्रिकेट सट्टे से जुड़े सट्टा कारोबारियों की प्रॉपर्टी डिटेल भी एकत्र कर ली गई है अब इनकी प्रॉपर्टी को अटैच किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अदालत की मार्फत इनकी प्रॉपर्टी अटैच करने की अनुमति मांगी जाएगी। एसपी ने बताया कि पिछले 10 दिनों के अंदर 2 एफआईआर दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो कि इस कारोबार में संलिप्त थे। इनमें गगन कुमार, अनिल कुमार, पंकज व पिन्नू शामिल है, इन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को इनसे कई सट्टेबाजों की जानकारी मिली है, जिन्हें सर्विलांस पर लिया गया है।
गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ सालों में नशे की तरह क्रिकेट सट्टेबाजों का भी जाल सा बिछ गया है। कुछ महीनों में ही क्रिकेट बैटिंग ऐप पर सट्टा लगवाने वालों की बेतहाशा बढ़ी प्रॉपर्टी को देखकर सैकड़ों की संख्या में उच्च शिक्षित युवा इस धंधे की ओर आकर्षित हुए हैं। पिछले कुछ समय से जिले के बाहर पकड़े जाने वाले सट्टेबाजों में फतेहाबाद के युवा भी पकड़े गए हैं, परंतु इससे पहले फतेहाबाद में कभी सट्टेबाजों पर इतनी बड़ी कारवाई नहीं की गई। ऐसा भी इतिहास में पहली बार होगा कि सट्टेबाजों की प्रॉपर्टी जब्त व उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होगा।
जिले में सट्टेबाजों से जुड़े करीब डेढ़ साल पुराने मामले को भी खंगाला जा रहा है। इस मामले में सट्टे से जुड़े लोगों ने एक गरीब महिला को केंद्रीय स्कीम का लालच देकर उसका बैंक खाता खोलकर लाखों की ट्रांजेक्शन कर दी। पुलिस ने महिला की शिकायत को बीस दिन रखकर समझौता करवा दिया। इस मामले में एक परिषद पार्षद का नाम आया था।