पंचायत की जमीन पर बनी 12 दुकानें कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त
बल्लभगढ़, 6 नवंबर (निस)
गांव तिगांव में पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण कर बनीं 12 दुकानों को बुधवार को कोर्ट के आदेश पर तोड़ दिया गया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ एसीपी तिगांव व 500 के करीब पुलिस बल मौजूद रहा। तोड़फोड़ शुरू होते ही दुकानदारों द्वारा विरोध किया गया लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बाद जेसीबी के माध्यम से 12 दुकानों को हटा दिया गया, वहीं अन्य दुकानों पर बृहस्पतिवार को कार्रवाई होगी।
गांव तिगांव ही मुख्य सड़क को चौड़ा करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके चलते सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर दुकानें खाली करने के लिए कहा गया लेकिन दुकानें खाली नहीं करने पर बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़फोड़ के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जय प्रकाश और एसीपी तिगांव महेश की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे तोड़फोड़ को शुरू किया गया। इस दौरान पांच थानों से करीब 500 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जेसीबी का पीला पंजा चलते ही दुकानदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन पुलिस द्वारा समझाने के बाद कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया। कोर्ट के आदेश अनुसार करीब 50 दुकानों को तोड़ा जा है, लेकिन बुधवार को शाम पांच बजे तक 12 दुकानों को ही हटाया गया। वहीं अन्य दुकानों पर बृहस्पतिवार को कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से उन्हें पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया। अगर पहले उन्हें बता दिया जाता तो वे दुकानों से सामान निकाल लेते। वहीं, एसीपी महेश का कहना है कि दुकानदारों को काफी पहले ही नोटिस दे दिया गया था।