प्रदेश के 12 खिलाड़ियों ने जीते 18 पदक, भव्य स्वागत
गुरुग्राम, 29 जून (हप्र)
स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स, बर्लिन में प्रदेश के 12 खिलाड़ियों ने 18 पदक जीते हैं। इसमें 8 स्वर्ण पदक, 5 रजत और 5 कान्स पदक शामिल हैं। प्रदेश की टीम में गुरुग्राम के 6 खिलाड़ी शामिल रहे, जिन्होंने 9 पदक जीते। स्वदेश लौटने पर खिलाड़ियों व उनके कोच का भव्य स्वागत किया गया। कामकाजी महिला आवास में रह रही स्विमिंग की कोच मनीषा व टेनिस की कोच उषा का आवास में स्वागत किया गया। गेम्स में भारत से विभिन्न खेलों के 190 खिलाड़ियों का दल गया था। देशभर के खिलाड़ियों ने कुल 202 पदक जीते हैं। स्विमिंग की कोच मनीषा और टेनिस की कोच उषा का कामकाजी महिला आवास में भव्य स्वागत किया गया। मनीषा ने बताया कि गुरुग्राम में सरकारी स्विमिंग पूल नहीं है। खिलाड़ियों ने अपने स्तर पर निजी पूल में तैयारी की। लॉन टेनिस की कोच उषा ने कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण देकर बेहतर तरीके से तैयार किया जाएगा। दोनों कोच का स्वागत करते हुए कामकाजी महिला आवास की कोच कविता सरकार ने कहा कि सशक्तिकरण के लिए नारियों को आगे आना चाहिए।