For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आश्रम में कद्दू कोफ्ता खाने से 12 लोगों की हालत बिगड़ी

11:08 AM May 19, 2024 IST
आश्रम में कद्दू कोफ्ता खाने से 12 लोगों की हालत बिगड़ी
बहादुरगढ़ स्थित वेदांत आश्रम में खाना खाने से तबीयत बिगड़ने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती श्रद्धालु। निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 18 मई (निस)
शहर के परनाला रोड स्थित वेदांत आश्रम में कद्दू कोफ्ता खाने से आश्रम के 12 लोगों की हालत खराब हो गई। सभी को उलटी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। ज्यादातर को चक्कर आने, उल्टियां होने व शरीर में कमजोरी महसूस होने की शिकायत हुई।
वेदांत आश्रम में शुक्रवार रात के खाने में कद्दू कोफ्ता बनाया गया था। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ पुजारी, रसोइये और कई सेवकों ने भी कोफ्ता खाया। एक बच्चे ने रात को ही आचार्य को खाना खाने के बाद एक चीज कई बार नजर आने की शिकायत भी की थी, लेकिन उस शिकायत को उस वक्त नजरअंदाज कर दिया गया। सुबह जब श्रद्धालुओं को जगाने के लिए आचार्य पहुंचे तो कमरे के बाहर की कुंडी लगी हुई थी और सभी श्रद्धालू बेसुध पड़े थे। शिकायत पुलिस को दी गई और सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिन श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी है, उनमें विकास, लीलाराम, संजय, नामदेव शास्त्री, ,खान, विनोद, सूर्यांश, धंजी सिंह, सुमित, मोहित पांडेय शामिल हैं। आचार्य श्रीभगवान ने कहा कि कमरे की बाहर से कुंडी लगना और खाना खाने के बाद सभी की हालत खराब होने की घटना किसी साजिश की तरफ इशारा करती है। जिन्होंने वो खाना नहीं खाया या फिर कम मात्रा में खाया वो सब ठीक हैं और बाकी की तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×