मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजस्‍थान में तीन सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

07:41 AM Jun 12, 2025 IST

जयपुर, 12 जून (एजेंसी)
जयपुर, जैसलमेर और जालोर जिलों में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर के पास बुधवार सुबह हुए हादसे में दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। रायसर के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा छह बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जीप में सवार बाराती मध्य प्रदेश के शहडोल से झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे लौट रहे थे। हादसे में दुल्हन भारती (18) के साथ साथ जीतू (33), सुभाष (28), रवि कुमार (17) व एक अन्य की मौत हो गई जबकि उदयपुरवाटी का निवासी दूल्हा विक्रम मीणा (25) व सात अन्य घायल हो गए।
वहीं जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास सड़क हादसे में शादी करके लौट रहे दूल्हे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग शादी के बाद पोकरण से वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान दूल्हे लीला राम (45), उसकी बहन मूली देवी (35), हितेश (9 महीने) के रूप में हुई है और चार घायलों को जोधपुर भेज दिया गया है।
तीसरी दुर्घटना जालोर जिले के चरली गांव के पास मंगलवार देर रात हुई। राजकीय राजमार्ग पर सांड से टकराने के बाद दो यात्री वाहन आपस में भिड़ गए जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। दोनों वाहनों में कुल 19 लोग सवार थे। सिंह ने कहा कि हादसे में पूरन सिंह, जगदीश सिंह व रखमा देवी नामक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शारदा नामक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस के अनुसार तीनों हादसों में जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement