मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेसहारा लोगों को आश्रय देने के लिए 12 रैन बसेरे

06:29 AM Jan 26, 2024 IST

गुरुग्राम, 25 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम में बाहर से आने वाले बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव व रात गुजारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जरूरत के अनुसार नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र में 12 स्थानों पर रैन बसेरा बनाए हैं। इन रैन बसेराें में ठहराव के लिए किसी प्रकार के आधार या अन्य दस्तावेज भी नहीं लिए जाते। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति ठंड में बाहर न सोया हो। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति को नजदीकी रैन बसेरों में शिफ्ट करने को कहा गया है।

Advertisement

Advertisement