सोनीपत में डेंगू के 12 नये केस, आंकड़ा 422 पहुंचा
सोनीपत, 19 नवंबर (हप्र)
जिले में डेंगू का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को डेंगू के 12 नये संक्रमित मिले हैं। अब डेंगू संक्रमित का आंकड़ा बढक़र 422 तक पहुंच गया है। वहीं मंगलवार को गांव सेवली में चिकनगुनिया का मरीज मिला है। डेंगू नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार घर-घर सर्वे किया जा रहा है। बुखार के मरीजों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि जिन रिहायशी इलाकों में डेंगू के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, उनमें विभाग की ओर से फॉगिंग कराई जा रही है। डेंगू के साथ मौजूदा समय में वायरल का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
नागरिक अस्पताल व निजी अस्पतालों में लगातार बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों से बुखार के लक्षणों की जानकारी ले रहे हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आशा सहरावत ने बताया कि डेंगू लैब से मिली रिपोर्ट में 12 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें बंदेपुर, देवनगर, जीवन नगर, बढख़ालसा, नांगल, साईंपुरम, विशाल नगर, ऋषि कॉलोनी, जुआं, साईं मंदिर, भरतपुरी, बाबा कॉलोनी में डेंगू का एक-एक संक्रमित मिला है।