For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

12 फुट लंबा और 30 किलो वजनी अजगर पकड़ा

10:49 AM Nov 26, 2023 IST
12 फुट लंबा और 30 किलो वजनी अजगर पकड़ा
इन्द्री के गांव डबकौली कलां में 30 किलो से अधिक वजन 12 फुट लंबे अजगर को पकड़े स्नेकमैन सतीश फफड़ाना व ग्रामीण। -निस
Advertisement

गुंजन कैहरबा/निस
इन्द्री, 25 नवंबर
उपमंडल के गांव डबकौली कलां में कई दिनों से बहुत बड़ा सांप देखा जा रहा था, जिसको लेकर गांव में अफवाहों और दहशत का माहौल था। लोगों द्वारा बुलाए जाने पर स्नेकमैन सतीश फफड़ाना गांव में पहुंचे और करीब 12 फुट लंबे और 30 से 35 किलोग्राम वजन के अजगर को काबू किया।
कड़ी मशक्कत से पकड़े गए अजगर को स्नेकमैन ने वन्य जीव विभाग से आए अधिकारी को सौंप दिया। मास्टर कुलदीप पांचाल, रामकुमार, बीरू राम, मेहरचंद, रोशन लाल, राज कुमार, फूल चंद आदि ने बताया कि चोरपुरा से गांव को जाने वाले रास्ते पर गांव से बाहर बाड़ों में लगाए गए कूप-बिटोड़ों में कई बार लोगों ने सांप देखा था।
सतीश फफड़ाना ने बताया कि मास्टर कुलदीप द्वारा मिली सूचना पर वे गांव में पहुंचे और लोगों से जानकारी प्राप्त की। झाड़-झंखाड़, कूप, बिटोड़ों के बीच में सांप को ढूंढ़ना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था। ग्रामीणों की मदद से सांप को ढूंढ़ते हुए उसकी पूंछ दिखाई दी तो पता चला कि यह आम सांप नहीं बल्कि अजगर है। अजगर को काबू करने में स्नेकमैन को लोगों की मदद लेनी पड़ी। बाद में स्नेकमैन ने अजगर को फन के पास से पकड़ा और अन्य लोगों ने उसे उठाने में मदद की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement