ट्राईसिटी में मिले 12 कोराेना पॉजिटिव रोगी
चंडीगढ़/पंचकूला, 30 सितंबर (नस)
ट्राईसिटी में 12 कोराेना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई है। वही, पंचकूला में कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है जबकि मोहाली में 6 नये संक्रमित केस मिले हैं। उधर, चंडीगढ़ में पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमित रोगियों के मामले बढ़ने का खतरा बहलाना, मनीमाजरा और डड्डूमाजरा में बना हुआ है। शहर में सोमवार को 6 संक्रमित रोगी मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। चंडीगढ़ शहर के सेक्टर 19, 20, 38, 45, 46 और सेक्टर 61 से ये नये केस सामने आये हैं। जिनमें 4 पुरूष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
पंचकूला : कोरोना का कोई नया केस नहीं
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोराेना पॉजिटिव कोई नया केस सामने नहीं आया। सक्रिय केस जरूर 9 हैं। रिकवरी रेट 98.74 और पॉजिटिविटी रेट शून्य प्रतिशत है। रविवार को 292 लोगों के सैंपल लिये गये।
मोहाली : 6 नये संक्रमित, एक की मौत
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में सोमवार को कोविड-19 के 6 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 मरीजों ने ही कोविड को मात दी है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन एक मरीज की जान गई। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में ढकोली से 1 केस, मोहाली से 1 केस घड़ूआं से 1 केस, खरड़ से 3 केस शामिल हैं। अब मोहाली जिला में 47 मामले एक्टिव केस हैं।
अम्बाला में कोई नया संक्रमण नहीं, 2 एक्टिव मरीज
अम्बाला शहर (हप्र) : जिला अम्बाला के लिए यह राहत की बात रही कि लगातार तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमण को कोई नया मामला सामने नहीं आया। जिला में केवल 2 एक्टिव मरीज शेष हैं, जो होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं।
1000 लोगों को लगाये कोविशील्ड के टीके
पिंजौर (निस) : स्थानीय कुंज बिहारी आश्रम सीताराम मंदिर धर्मशाला में समाज सेवी हर्ष कुमार चड्ढा और कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा ने डॉ. राजीव भारद्वाज के सहयोग से 10वां वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। डॉ. राजीव ने बताया कि कैंप में 960 लोगों को कोविशिल्ड के टीके लगाए गए। हर्ष चड्ढा ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने पिंजोर, कालका में 9 वेक्सीनेशन कैंप लगाए हैं, जिनमें अब तक लगभग साढ़े 7 हजार लोग टीके लगवा चुके हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण करवाने की अपील की। कैंप में सहयोग देने वाली मेडिकल टीम सहित अन्य वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया।