मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पानीपत जिला के चारों हलकों से 118 कांग्रेसियों ने मांगा टिकट

10:44 AM Aug 17, 2024 IST

बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 16 अगस्त
पानीपत जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों से टिकट लेने के लिये कांग्रेस के 118 नेताओं ने आवेदन किया है। इसमें पानीपत ग्रामीण हलके से सबसे ज्यादा 54 नेताओं, पानीपत शहर से सबसे कम 10 नेताओं, इसराना हलके से 33 नेताओं व समालखा हलके से 21 नेताओं ने टिकट के लिये आवेदन किया गया है। बता दें कि पानीपत ग्रामीण हलके से भाजपा सरकार के मंत्री महीपाल ढांडा लगातार दूसरी बार विधायक हैं और पानीपत शहर से भाजपा के प्रमोद विज मौजूदा विधायक हैं जबकि समालखा से धर्म सिंह छौक्कर व इसराना से बलबीर वाल्मीकि कांग्र्रेस के विधायक है। पानीपत ग्रामीण हलके से टिकटार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए ग्रामीण हलके के कुछ भाजपा नेताओं द्वारा मजाक-मजाक में बिना ड्राईवर के 52 सीटर बस की सवारी कहा जाता रहा है लेकिन अब ग्रामीण हलके से 54 कांग्रेस नेताओं ने टिकट के लिये आवेदन किया है। वहीं टिकट के लिये आवेदन करने वाले ग्रामीण हलके के कई कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिस विधानसभा सीट पर जीत की संभावना ज्यादा होती है तो उस हलके में ज्यादा नेता पार्टी की टिकट लेना चाहते है।
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि पानीपत ग्रामीण हलके से इस बार भारी मार्जिन से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है। कांग्रेस के करनाल लोकसभा प्रभारी उमा शंकर पांडे व जिला प्रभारी जयंत तिवारी ने भी गत दिवस पानीपत ग्रामीण हलके के सभी टिकटार्थियों की बैठक ली है और उसमें कांग्रेस के सभी टिकटार्थियों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने के संकेत दिये है। बैठक में ही ग्रामीण हलके के सभी नेताओं ने फैसला लिया है कि लोकसभा चुनाव में जो कमियां रह गई थी, उनको विधानसभा चुनाव में अब दूर करेंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे ताकि ग्रामीण हलके से भारी मतों से कांग्रेस की जीत हो सके। पानीपत ग्रामीण हलके से टिकट के लिये आवेदन करने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, जितेंद्र अहलावत, सचिन कुंडू, महेंद्र सिंह कादियान, आर्य सुरेश मलिक, विजय जैन, डा. कर्ण सिंह कादियान, धर्मपाल गुप्ता, जगदेव मलिक, प्रियंका हुड्डा, खुशीराम जागलान, धर्मबीर मलिक, महिपाल सूबेदार, राजेश बडौली, तेजबीर जागलान,ओमवीर सिंह पंवार, शौर्यवीर कादियान, आजाद सिंह मलिक, रमेश मलिक, धर्मेंद्र अहलावत,अमर सिंह रावल, बलकार मलिक रिसालू व बिंटू मलिक सहित 54 कांग्रेस नेता शमिल है। वहीं पानीपत शहरी हलके से वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरिंदर बुल्ले शाह व पूर्व विधायक रोहिता रेवडी सहित 10 नेताओं ने आवेदन किया। इसराना हलके से मौजूदा विधायक बलबीर वाल्मीकि के अलावा पूर्व विधायक राजरानी पूनम, बलवान वाल्मीकि,सतपाल वाल्मीकि,कृष्ण नौल्था व शालिका कुराना सहित 33 नेताओं ने आवेदन किया। जबकि समालखा से मौजूदा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के अलावा पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर, मौहक्कम छौक्कर, कर्ण सिंह रावल, बाबू राम कौशिक व अंजु छौक्कर सहित 21 नेताओं ने दावा ठोका है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement