शहीदे आजम की 117वीं जयंती मनाई
पानीपत, 28 सितंबर (वाप्र)
शनिवार को भगत सिंह स्मारक स्वतंत्रता सेनानी कामरेड टीका राम सखुन सभागार में शहीद ए आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती के अवसर पर शहीद स्मृति यादगार सभा आयोजित की गई। सभा में अखिल भारतीय नौजवान सभा (ए आई वाई एफ) के पूर्व राज्य महासचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह ने जिस तरह की आजादी का सपना लेकर अपना जीवन बलिदान किया था। वह सपना अधूरा ही रह गया। सभा की अध्यक्षता ए आई वाई एफ के नेता विदुर फौर व ए आई एस एफ के रूपेश सैनी ने संयुक्त रूप से की। सी पी आई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने कहा कि आज हमें भगत सिंह के सपने को साकार करने के लिए इस गली सड़ी पूंजीवादी व्यवस्था को उखाड़ फेंकना होगा।
किसान नेता कामरेड सेवा सिंह मलिक ने कहा कि अभी हाल की बारिश ने फसलों को बर्बाद करके किसान और मजदूरों पर बड़ी आर्थिक मार मारी है। स्मृति यादगार सभा में सनोवर राणा, भानु प्रताप सिंह, भुपेंद्र कश्यप, जुनैद राणा,भान सिंह अटावला, डाक्टर हसरत, इरफान, जाबिर, जुबेर,सब्बु, जाबिर, सतीश यादव, ओम सिंह कैलाश ने भी भगत सिंह को नमन किया।