मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली बोर्ड में11500 पद खाली : धर्माणी

06:54 AM Oct 24, 2024 IST

शिमला, 23 अक्तूबर (हप्र)
नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने खुलासा किया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में 11,500 पद रिक्त हैं। बोर्ड में मैनपावर में इस तरह के असंतुलन के लिए पिछली भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए धर्माणी ने कहा कि शीर्ष पदों पर सरप्लस अधिकारियों के कारण क्षेत्रीय कार्यालयों में रिक्तियां हैं।
बिजली बोर्ड के कामकाज में सुधार के लिए गठित मंत्रिमंडल की उप-समिति के प्रमुख धर्माणी ने बुधवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बोर्ड में सरप्लस अधिकारियों ने क्षेत्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को प्रभावित किया क्योंकि उन्होंने सोची-समझी रणनीति के तहत कॉस्ट कटिंग करने के लिए क्षेत्रीय कर्मचारियों की संख्या कम कर दी। ये कटौती वहां की गई जहां जनशक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत थी और इस प्रणाली को बनाए रखने के लिए निजी क्षेत्र को शामिल किया गया तथा कई सेवाओं को आउटसोर्स किया गया।

Advertisement

Advertisement