मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंत्योदय योजना के 114 लोन लंबित, बैंकों से मांगा जवाब

07:01 AM Jun 19, 2025 IST

हिसार, 18 जून (हप्र)
लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में एडीसी सी जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वयक एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित बैंकों और विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एलडीएम ने बताया कि विभिन्न बैंक शाखाओं में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के 114 ऋण आवेदन वितरण के लिए लंबित हैं। इस पर एडीसी सी जयाश्रद्धा ने बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के डीसीओ को लंबित आवेदनों के लिए 10 दिनों के भीतर लिखित कारण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पशुपालन मामलों में सब्सिडी न मिलने की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागाध्यक्ष को लंबित सब्सिडी दावों का विवरण शीघ्र प्रस्तुत करने और मुख्यालय से पत्राचार करने के भी निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement