For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुपर्व की पूर्वसंध्या पर गोविंदपुरा के तालाब पर जलेंगे 1100 दीप

07:51 AM Nov 25, 2023 IST
गुरुपर्व की पूर्वसंध्या पर गोविंदपुरा के तालाब पर जलेंगे 1100 दीप
Advertisement

यमुनानगर, 24 नवंबर (हप्र)
तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा व नगर निगम यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान में जिला यमुनानगर के गोविंदपुरा के आदर्श तालाब पर गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के प्राय: मृत पड़े तालाबों के सुधारीकरण के लिए तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है। इसके तहत प्रदेश के लगभग 18000 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है। तालाबों के सुधारीकरण के काम के साथ-साथ आम जन मानस को भी तालाबों से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जाता हैं। इसी कड़ी में आगामी 26 नवंबर को सायं 5 बजे गोविंदपुरा के आदर्श तालाब पर गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
तेजिन्द्र सिंह तेजी ने बताया कि कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर मदन चौहान करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, राजेश सपरा जिला अध्यक्ष भाजपा, संजीव घारू ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा, खुर्शीद आलम तालाब मित्र, अधिवक्ता नेहा जौली सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement